कोरोना महामारी के बाद 314 दिन बाद उच्च प्राथमिक कक्षाओं के साथ खुले स्कूल
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) कोरोना महामारी के कारण देशभर में 21 मार्च से स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था। जिसमें अब सरकार द्वारा कोरोना महामारी पर काबू पा लिया जाने के बाद जनवरी माह में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोला गया था आज से राजस्थान भर में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को खोला गया है। रामगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाला में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया है और सभी बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है और सभी बच्चे दोपहर का भोजन और पानी की बोतल अपने-अपने घरों से लाए हैं जिसके लिए उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि पानी की बोतल और भोजन को किसी से शेयर ना करें। शाला में प्रवेश के दौरान सभी बच्चों का टेंपरेचर नापा गया और बच्चों को हिदायत दी गई है कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करें और अध्यन के लिए सीधे अपने घर से शाला में आना है एवं छुट्टी के समय शाला से सीधे घर जावें।भीडभाड वाली जगह पर नहीं जावें।