पुलिस के खिलाफ चल रहा धरना नवे दिन हुआ आक्रामक, रैली निकाल सौपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्डाधिकारी को सोपा।।कल से मांग पूरी नही होने ओर आमरण अनशन की दी चेतवनी
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ शैलेंद्र गर्ग) पहाड़ी थाना के गेट पर नो दिन से चल रहे धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आज रैली निकाल तथा नारेवाजी करते हुए तख्तियां लेकर सन्तो के साथ उपखंड कार्यालय पहुचे।तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्डाधिकारी को सोपा तथा 24 घण्टे में मांग पूरी नही होने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी। गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव छपरा में एक क्रेसर संचालक तथा ग्रामीणों में विवाद के चलते आपस में कई मुकदमे दर्ज किए गए
जिसको लेकर पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही नही देख 1 तारीख से धरने पर बैठे हुए है तथा पहले दिन आक्रोश देख तथा कांग्रेस अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता धरने पर बैठे होने के बाद थानाधिकारी को बदल दिया तथा मामलों की जांच एएसपी करने आई पर ग्रामीणों की मांग संचालक को गिरफ्तार करने तथा झूठे मामले वापिस नही लिए जाने से नाराजगी बनी हुई है तथा उसी के तहत आज संत हरिबोल भी आंदोलन में शामिल हुए। कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा ज्ञापन देने के बाद तथा कांग्रेस के कार्यक्रताओं तथा सरपंच शामिल होने के बाद भी मांग पूरी नही होने से क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज है।