राम मंदिर के लिए निधि समर्पण करने वाले लोग भाग्यशाली - कैलाश
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के आदर्श विद्या मंदिर में रविवार देर शाम को अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर समर्पण निधि देने वाले महुआ उपखंड क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ राम भक्तों की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान निधि समर्पण करने वाले भामाशाह के साथ राम मंदिर के लिए योगदान देने वाले लोगों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रोढ़ प्रमुख कैलाश जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी मैं भारत माता के चित्र पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित राम भक्त भामाशाह राम मंदिर जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण महवा के सम सेवकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रोढ़ प्रमुख कैलाश जी ने कहां की अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए जो लोग अपना निधि समर्पण कर रहे हैं वह लोग भाग्यशाली हैं जो अपना धन भगवान के कार्य में लगा रहे हैं! क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी कहां की सभी जाति पंथ मत संप्रदाय क्षेत्र भाषा प्रांत के लोगों के सहयोग से ही राम मंदिर एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर कोई सामान मंदिर नहीं है यह विश्व की आस्था का केंद्र होगा यह संस्कार तथा जीवन मूल्यों का केंद्र होगा अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रही है अतः प्रत्येक व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण में अपना निधि समर्पण करने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति दौसा के जिला मंत्री परमानंद शर्मा ने कहा कि राम मंदिर के लिए संघर्ष में बलिदानी अपने जीवन की आहुति देकर चले गए अब हमें अपनी सामर्थ्य अनुसार मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करनी है दूरदराज आमजन के साथ झुग्गी झोपड़ी गांव में बैठे राम भक्तों को भी यह अनुभूति होनी चाहिए कि राम जी का मंदिर निर्माण में उनका भी सहयोग है उन्होंने कहा कि यह अभियान और मंदिर निर्माण पूर्णता गैर राजनीतिक है सभी दलों में राम भक्त हैं उन्हें सारे पूर्वाग्रहों से ऊपर उठकर राम मंदिर के लिए सहयोग देना चाहिए इस अवसर पर लोकेश अवस्थी विशम्भर दयाल गुप्ता अखलेश बंशल रामबाबू आकड़, रामनिवश मीना छोटेलाल मीना कृष्णा मित्तल मुकेश पाराशर महेश खंडेलवाल नवनीत अवस्थी शिव कुमार शर्मा कृपाशंकर कंपाउंडर महेंद्र कुमार कुलदीप शर्मा देवव्रत मित्तल रेखा किन्नर सहित अनेक भामाशाह का निधि समर्पण करने पर सम्मान किया गया इस अवसर पर अवधेश शर्मा गौरव सोनी नीरज श्याम पुरषोत्तम कटारिया गो पुत्र अवधेश अवस्थी दामो साहू खेंचन्द विशेष पराशर देवकीनंदन जांगिड़ नीतीश गौड बजरंग शर्मा दिनेश तस्वीर वाले नरेंद्र गौड सहित अनेक रामभक्त मौजूद रहे