निजी स्कूल संचालको ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
अलवर जिले के थानागाजी में आज निजी स्कूल संचालको ने उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में निजी स्कूल संचालकों ने लिखा कि पहली से आठवीं कक्षा में बिना टीसी अस्थाई प्रवेश से सम्बंधित आदेश तुगलकी फरमान हैं।स्कूल परिवार के अद्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश में संशोधन किया जावे। व आरटीई की राशि का भुगतान किया जावे, व निजी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से खोलने की अनुमति दी जावे। अगर समय रहते मांग नही मानी गयी तो शिक्षा परिवार जन आंदोलन करेगा। इससे पूर्व नब्बे स्कूलों के संचालको ने थानागाजी विधा मंदिर से रैली के रूप में कस्बे के बाजार होकर सरकार विरोधी नारे बाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुँचे।जहाँ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में शशि शर्मा, चन्द्र शेखर सैनी, मनोज सिंह, मुकेश सैनी सुभाष , गोविंद, कमल कुमार, यूडी खान सहित अनेक स्कूल संचालक मौजूद रहे।