झालरापाटन में दलित युवक की हत्या के मामले में हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Jul 13, 2021 - 01:32
 0
झालरापाटन में दलित युवक की हत्या के मामले में हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) पिछले दिनों झालरापाटन में हुई दलित युवक की हत्या के मामले को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पद्मिनी फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा व वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्ग विशेष के आधार दर्जन से ज्यादा लोगों ने सोची समझी साजिश के तहत दलित युवक कृष्णा वाल्मीकि पर हमला किया जिससे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।इसके साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की वीडियो वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की गई है। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा घटना को आपसी रंजिश का हवाला देकर प्रकरण को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। 
जबकि मृतक कृष्णा का किसी से कोई लेना देना नहीं था। बल्कि वह एक गौ रक्षक तथा तस्करी के कई मामले उजागर करने वाला था। ज्ञापन में मांग की गई की कृष्णा के परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी और 50 लाख आर्थिक सहायता के तौर पर मुआवजा प्रदान किया जाए तथा पुलिस द्वारा भी सभी आरोपियो को सजा देने की मांग की है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, पद्मिनी फाउंडेशन अध्यक्षा मधु शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित है ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................