भाजपा-कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना जरूरी, पुरे प्रदेश में लड़ रहे सत्ता परिवर्तन की लड़ाई :- बेनीवाल
कोटपूतली पहुंचे हनुमान बेनीवाल व चन्द्रशेखर आजाद
कोटपुतली (ईशाक खान) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद सोमवार को कोटपूतली दौरे पर रहे। बेनीवाल व आजाद सोमवार को राजमार्ग पर ग्राम सांगटेड़ा के निकट एकलव्य डेंटल कॉलेज के पास हैलीकॉप्टर से उतरे, इसके बाद उन्होंने कस्बे के पूतली रोड़ स्थित एक निजी गार्डन में आरएलपी व आसपा के संयुक्त प्रत्याशी सतीश कुमार मांडैया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी कार्यकर्ता प्रदेश भर में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे है। जिसमें इस बार भाई चन्द्रशेखर की केतली का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा व कांग्रेस अंग्रेजों की तरह है। अगर किसी भी गरीब किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा, शोषित व वंचित का भला चाहते है तो इन्हें सत्ता से बेदखल करना बेहद आवश्यक है। बेनीवाल ने वर्ष 2018 में पार्टी निर्माण के बाद किसान आन्दोलन से लेकर आरएलपी द्वारा किये गये विभिन्न धरना प्रदर्शनों पर प्रकाश डालते हुए आरएलपी प्रत्याशी सतीश मांडैया के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि सतीश कम उम्र का नौजवान है जो पुरी तन्मयता के साथ आपकी सेवा करेगा। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत व पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले ही सारे हैलीकॉप्टर बुक कर लिये। जब किसी गरीब किसान व दलित का बेटा हैलीकॉप्टर में बैठता है तो इन्हें विशेष पीड़ा होती है। वहीं आसपा प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने भाषण देते हुए सतीश मांडैया को चुनाव जीताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का कहना था कि अगर लोकतंत्र में भला व भागीदारी चाहते हो तो सत्ता की चाबी हाथ में होना बेहद आवश्यक है। आजाद ने भी आरएलपी व आसपा प्रत्याशी मांडैया का हाथ उठाकर उन्हें चुनाव जिताने का आह्वान किया। इस दौरान अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सतीश निमोरिया, पूर्व सरपंच कृष्ण आर्य, यादराम सेवरडिय़ा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राहुल आर्य, ओमप्रकाश, आशीष लूनीवाल, कपिल सिरोहीवाल, राजेन्द्र सरपंच, देवेन्द्र आर्य, राजेन्द्र बसई, जीतु नैनावत, सुभाष द्वारिकपुरा, परमानंद अटल व सुनील खापरवाल समेत अन्य मौजूद थे।