विधायक देवी सिंह शेखावत तथा जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने विकसित भारत अभियान के तहत नांगल लाखा (बानसूर) शिविर का किया निरीक्षण
बानसूर (कोटपुटली-बहरोड)
बानसूर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को बानसूर पंचायत समिति की नांगल लाखा ग्राम पंचायत विकसित भारत शिविर अभियान का बानसूर विधायक विधायक देवी सिंह शेखावत तथा जिला कलेक्टर शुभम चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया।
हर एक व्यक्ति शिविर के प्रत्येक योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं- विधायक देवी सिंह शेखावत
विधायक देवी सिंह शेखावत ने विकसित भारत शिविर का निरीक्षण किया और बताया कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जिले के आमजनों के उम्मीदों पर खरा उतर रही है। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी से आवाहन किया कि सभी ग्रामीण केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने कैंप में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आए लोगों को पूरी मदद प्रदान करें और योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर सभी जिला वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
450 रुपए में गैस कनेक्शन अभूतपूर्व
उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा हर दिन नए मुकाम हासिल कर रही है और राज्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीणों को लाभान्वित कर रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे और भारी मात्रा में शिविरों में आकर भारत सरकार की योजना का लाभ ले।माननीय विधायक ने बताया कि आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्तोदय योजना, पी0एम0 आवास योजना,पी0एम0 उज्जवला योजना,पी0एम0 विष्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं योजनाओं के अंतर्गत शिविर में सभी लोग आकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने शिविर में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के आ जाने से अब किसी को सेवाएं लेने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि अब लोग अपने घर के निकटतम शिविर में जाए और योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने बताया कि नववर्ष के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जरूरतमंद महिलाओं को 450 रुपए का गैस कनेक्शन देने का अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने बताया कि हम ना केवल शिविरों में योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण करवा रहे हैं बल्कि कैंप में आए सभी आमजनों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और गुलामी की मानसिकता को जड़ से हटा देने के लिए शपथ भी दिला रहे है।जिला कलेक्टर शुभम चौधरी चौधरी ने निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय स्टालों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से आमजन को सुगमता से लाभान्वित करवाने के निर्देश - दिए । इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर शिविर में उनके अनुभव जाने एवं आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान भी करवाया।निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राहुल सैनी भारी संख्या में ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।