कांग्रेस प्रत्याशी पर भू-माफिया होने का लगा आरोप
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान जयपुर शहर की सांगानेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुष्पेन्द्र भारद्वाज चुनाव मैदान में है। प्रचार के दौरान भारद्वाज स्वयं को जनसेवक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग मीडिया के सामने आए हैं जो पुष्पेन्द्र भारद्वाज को भूमाफिया बता रहे हैं। जयपुर के श्याम नगर निवासी नरेन्द्र जैन और सीकर निवासी श्रीराम शर्मा (लाटा) सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए। जैन का आरोप है कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने वैशाली नगर स्थित उनकी पूरी इमारत पर अवैध कब्जा कर लिया है। जैन की पत्नी के नाम से गांधी पथ वैशाली नगर में एक इमारत है। इस इमारत की पहली मंजिल पर बना एक फ्लैट पुष्पेन्द्र भारद्वाज को बेचा गया था। एक फ्लैट खरीदने के बाद पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने राजनैतिक पहुँच और गुंडागर्दी के चलते पहली मंजिल के संपूर्ण 4 हजार वर्ग फीट के एरिया पर कब्जा कर लिया। साथ ही 4 हजार वर्ग फीट की छत पर भी अवैध कब्जा करके 4 फ्लैट का निर्माण करा लिया। नरेन्द्र जैन का कहना है कि पहली मंजिल और छत पर निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान जून 2016 को वे मौके पर गए, तो पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उसके गुंडों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
सीकर के बजाज नगर निवासी श्रीराम शर्मा (लाटा) का आरोप है कि उन्होंने वर्ष 1995 में जयपुर के विद्याधर नगर स्थित जैम्स कॉलोनी में एक प्लॉट 13 बी खरीदा था। वर्ष 2014 में उनके प्लॉट पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज द्वारा कब्जा कर लिया गया। दरअसल पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने जैम्स कॉलोनी में किसी महेश नामक व्यक्ति से प्लॉट नंबर 13 एक खरीदा था। बाद में भारद्वाज ने प्लॉट नंबर 13 बी पर भी कब्जा कर लिया। 15 मार्च 2014 में पीडित श्रीराम शर्मा ने जेडीए थाने में पुष्पेन्द्र भारद्वाज, उनके पिता अभिनंदन भारद्वाज सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।