युवाओं ने परिजनों से वोट करवाने का लिया संकल्प
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) विधानसभा चुनाव 2023 से सम्बंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीना एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के आदेशानुसार नायब तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीना के सानिध्य में स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता , स्वीप समन्वयक रामकेश मीणा एवं स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता ने आज ये निशान है,देश का अभियान है। सैल्फी से करें मतदान का ऐलान। का आह्वान करते हुए.ज्योतिबाफुले आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय धांधोलाई में अपने सम्बोधन में उपस्थित युवत -युवतियों को वोट करने एवं परिजनों से करवाने का आह्वान किया। उपस्थित युवत -युवतियों ने परिवार के सदस्यों को अत्यावश्यक रुप से वोट डालने एवं मतदान प्रतिशत बढ़वाने का आह्वान किया। इस मौके पर स्वीप सदस्य पीतम सिंह, राधामोहन शर्मा, ललित शर्मा, गिर्राज प्रसाद शर्मा, संतराम यादव ने मतदान करने संबंधी लोकगीत सुना कर मतदान करने का आह्वान किया। विधालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने शिक्षकों एवं सभी छात्र -छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर व्याख्याता जयदीप मेहरा, दिनेश सैनी, के.के.बैरवा, हंसराज, बनवारीलाल, हेमराज, रोमेश, बृजलाल, कमलेश शर्मा, विरेन्द्र, कपूर जांगिड़,नवल, मुकेश, विरेन्द्र, मुकेश, देवेन्द्र, अशोक, राजेश, सुनील कुमार, राजेन्द्र मीना, नरेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।