कामां विधान सभा:- मेनजमेन्ट कमी, कही उलेमा आलिम की दखल अंन्दाजी भारी कही माफी तो किसी की शतप्रतिशत मतदान की गुहार है भारी
हरियाणा के आलिम- उलेमाओं ने कामां विधानसभा मेंं दी दखल, समीकरण बिगाडने का किया प्रयास -सफाई मे उतरे स्थानिय आलिम उलेमा
पहाड़ी//
डीग- राजस्थान में कल मतदान होना हैजिसमें चुनाव मेंदान मे खडे प्रत्याशीयो के जीत हार का फेसला होना है। मेवात के कामा विधान सभा का चुनाव रोचक बन गया है। आज शुक्रवार में जुम्मे नवाज के बाद विशेष चर्चाओ का बाजार गर्म रहा है।जिसमें कोैन जीता कोैन हार रहा का गणित लगाते रहे है
हरियाणा केआलिम उलेमाओं की दखल अंदाजी
हरियाणा से राजस्थान में आऐ उलेमा आलिमो की दखल अंदाजी को लेकर को स्थानिय मुफती आलिम उलेमा ने विरोध की स्वर सुनने को मिले जो हरियाणा के दखल अंन्दाजी को दर किनार करने की अपील करते रहे है। उनका सभा कहना था स्थानिय उलेमा आलिमो के निर्णय के अनुसार क्षेत्र की अवाम अपना टिकट दिया है। जिसमे दखल अंन्दाजी करने का किसी का अधिकार नही कुछ का कहना है हमारे नाम से अपने पक्ष में फर्जी प्रचार प्रसार कराया जा रहा है वह गलत है।वही कुछ मेवात के सदर से लेकर मौलवी तक मत को खराब नही करने तथा भाजपा के प्रत्यासी को नही जिताने की अपील कर रहे है।
किसी के मेेन्जमेन्ट की कमी तो कही माफी की चर्चा जोरो पर
शुक्रवार की रात कत्ल की रात मानी जा रहा है चुनाव मैदान में खडे प्रत्याशी कोई कोई कौर कसर नही छोडना चहाते ना सौएगे ना सोने देगे का नारा देकर गांव गांव ढाणी में अन्तिम प्रयास मे जुट गया है कामां विधान सभा में त्रिकोणीय सर्घष माना जा रहा है लेकिन इस में भी विशेष रूप से दो जने के बीच कडा मुकावला बताया जा रहा हेै किसी की जीत मुसलिम मतदातोओ पर तो किसी की जीत हिन्दु मतदातंाओ पर मानी जा रही है। कुछ मतदाता प्रत्याशी पंसद नही होने के कारण मायूस नजर आ रहा है। उसके बाद प्रत्याशी माफी मांग कर तो कुछ शत प्रतिशत मतदान करने की अपील के साथ जीत सुनश्चित समझ कर बेठा हैकोई उलेमाओं को आधार मान रहा है। देखना यह है कल मतदान के समय किस करवट उट बेठेगा।