18 लाख 74 हजार 488 मतदाता करेंगे 73 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला
प्रशासन ने 1774 मतदान दलों के 7096 मतदानकर्मी किये नियुक्त
भरतपुर, । विधानसभा आम चुनाव में भरतपुर एवं डीग जिले में कुल 18 लाख 74 हजार 488 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 25 नवम्बर को सात विधानसभा क्षेत्रों के 73 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि कुल 18 लाख 74 हजार 488 मतदाता हैं जिनमें 9 लाख 98 हजार 636 पुरूष, 8 लाख 75 हजार 832 महिला एवं 20 ट्रांसजेण्डर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में 91 हजार 327 युवा मतदाता, 41 हजार 999 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा 20 हजार 211 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि कुल 1271 लोकेशन पर 1774 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें 163 शहरी लोकशन पर 301 बूथ एवं 1108 ग्रामीण लोकशन पर 1473 बूथ बनाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 1774 मतदान दल बनाये गये हैं जिनमें 7 हजार 96 कार्मिक तैनात किये गये हैं। क्षेत्र में विधानसभावार 8-8 महिला प्रबंधित, 8-8 यूथ प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 1-1 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 37 एरिया मजिस्ट्रेट, 183 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 69 स्थैतिक निगरानी दल, 69 भ्रमणशील स्कॉयड दल, 14 वीडियो सर्विलांस दल गठित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफर को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 148 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं जो निरंतर निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 73 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में जिनमें 65 पुरूष अभ्यर्थी तथा 8 महिला अभ्यर्थी हैं। उन्होंने बताया कि कामां विधानसभा क्षेत्र में 12, नगर में 8, डीग-कुम्हेर में 8, भरतपुर में 11, नदबई में 16, वैर में 7 एवं बयाना में 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
---00---