शनिवार को दो दिवसीय लॉकड़ाउन के पहले दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सहित कोटकासिम में दिखा व्यापक असर
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोरोना की दूसरी लहर को मध्यनजर सुरक्षात्मक उपायों हेतु सरकार द्वारा लगाए गए दो दिवसीय लोकडाउन में कोटकासिम कस्बे व आसपास के क्षेत्र में व्यापक असर दिखाई दिया। इस दौरान अति आवश्यक सामान वाली की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रही। बाजार में बन्द दुकानों के कारण सुनसान रहा।
हालांकि अति आवश्यक सामान की दुकाने खुली रही लेकिन वहां पर भी ग्राहकों की भीड़ नहीं दिखाई दी क्योंकि आमजन के लिए लोक डाउन के दौरान बाहर निकलने की मनाही थी। मार्केट से लेकर मुख्य सड़क पर अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित एवं मीडिया व पुलिस के वाहन जरूर घूमते दिखाई दिए।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लगाई गयी पाबंदियां इस बार हालांकि पहले की अपेक्षा ज्यादा सख्ती से लगाई गई थी लेकिन देखने में यह आया कि लोगों ने पहले की अपेक्षा इस बार लोक डाउन के दौरान लगाई गई पाबंदियों को नजर अंदाज किया। लोगो ने पूर्णरूप से नियमो को फॉलो नहीं किया उन में लापरवाही दिखाई दी जिसको पुलिस ने सख्ती से फॉलो करवाया। दिनभर पुलिस लोगो को लोकड़ाउन का पालन कराने में लगी रही।