भगवान परशुराम के सत्संग भजन एवं प्रवचन का हुआ गांव जमालपुर में आयोजन के दौरान जन जागरूकता अभियान के रूप में बांटे गए सेनेटाइजर व मास्क
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) राजस्थान ब्राह्मण महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष कपूरचंद वशिष्ठ ने बताया कि कोटकासिम के निकटवर्ती गांव जमालपुर में ब्राह्मण समाज ब्लॉक इकाई कोटकासिम द्वारा परशुराम भगवान के प्रवचन, भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कोविड-19 का पालन किया व मास्क बाटे गये। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता पवित्र मनन दीप के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज रहे वही कार्यक्रम का शुभारंभ कपूरचंद वशिष्ठ और गुरुदेव भास्कर भारद्वाज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। कालू राजा एंड पार्टी द्वारा तेरी हो रही जय जयकार परशुराम भगवान आ जाओ,मेरा कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे आदि सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। वही सत्संग के दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर ने कहा कि परशुराम भगवान ने धर्म और न्याय की स्थापना की ओर इसके साथ ही परशुराम भगवान कहते थे जिन लोगों के कर्म श्रेष्ठ हैं। जो लोग समाज और राष्ट्र की सेवा करते हैं ऐसे सभी लोग देवता हैं और जिन लोगों के कर्म निम्न कोटि के होते हैं राष्ट्र और धर्म के विरुद्ध जाकर जो लोग काम करते हैं ऐसे सभी लोग राक्षस है। राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने आगे प्रवचन करते हुए कहा कि परशुराम भगवान ने हमें धर्म के लिए जीना सिखाया और बताया कि जो लोग ईश्वर की भक्ति करना चाहते हैं उनको अपनी आत्मा पवित्र करनी पड़ेगी। क्योंकि परमात्मा का वास पवित्रता में होता है।
आगे गुरुजी ने कहा कि परशुराम भगवान कहते थे कि ईश्वर की भक्ति की शुरुआत हमें सेवा से करनी पड़ेगी और सेवा के बाद फिर साधना तक हमें जाना पड़ेगा तब जाकर हमें भक्ति मिलेगी और ईश्वर की गोद में स्थान प्राप्त होगा। आगे गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि मैं आप सभी लोगों से परशुराम भगवान के रास्ते पर चलने का आह्वान करता हूं।
उन्होंने कहा कि यदि हम परशुराम भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे तो हमारा जीवन बदलेगा और हमें भौतिक और आध्यात्मिक दोनों लाभ प्राप्त होंगे, इस दौरान जमालपुर ग्रामवासी सहित भक्तगण मौजूद रहे।