लोकतंत्र का महापर्व 25 नवम्बर: अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाता को किया जागरूक निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन सजग

Nov 24, 2023 - 19:32
 0
लोकतंत्र का महापर्व 25 नवम्बर:  अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाता को किया जागरूक निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन सजग

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा लोकतंत्र के महापर्व के रूप में होने वाले विधानसभा चुनाव शनिवार 25 दिसंबर को होने जा रहे हैं। चुनावों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक रहने वाला है।  चुनावों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। केंद्रीय पर्यवेक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने  मतदान केंद्रों पर जाकर वहां चुनावी तैयारियों और आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, रैंप आदि की तैयारियां पूर्ण होने का जायदा ले लिया गया है। निष्पक्ष चुनाव के लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि होने की सूचना देने के लिए भी आमजन से मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर निष्पक्ष मतदान के लिए आम जन का सहयोग की अपील की है ।

रिटर्निंग अधिकारी महुवा लाखन सिंह गुर्जर और पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर ने बताया कि महुवा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए सभी  तैयारियां पूरी कर ली हैं। जवानों द्वारा भयमुक्त मतदान के लिए चप्पे चप्पे पर पैनी नजर के साथ फ्लैग मार्च आदि कर क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान की व्यवस्थाएं   की जा रही है मतदान के लिए 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रशासन द्वारा आमजन को निर्भीक होकर अपने मतदान करने का वादा निभाते हुए लगातार ग्रस्त की जा रही है वहीं आम मतदाता से शत प्रतिशत मतदान के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।

गौरतलब है कि महुवा विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। इस बार महुवा विधानसभा सीट के परिणाम किस प्रत्याशी के  पक्ष में होंगे, यह जनता को मतदान का प्रयोग कर  तय करना है। इन चुनावों के लिए महुवा विधानसभा क्षेत्र में 230 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 190 बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। जहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 20 हजार 219 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 17 हजार 837 पुरुष व 1 लाख 2 हजार 380 महिलाएं हैं। पिछले चुनाव यानी 2018 की बात करें तो महवा विधानसभा क्षेत्र में कुल 76.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।  लेकिन प्रशासन महुवा विधानसभा चुनाव 2023 में सत प्रतिशत मतदान के साथ  आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक करने का पिछले दो माह से लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत  कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास रहते रहे हैं जिसका असर निश्चित मतदान के प्रतिशत बढ़ने में होगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है