पहाड़ी प्रधान साजिद के रौब से मचा धमाल, पुलिस ने किया कमाल, हडकंप के बीच मची भगदड-पुलिस में  मामला दर्ज

सांवलेर में मतदान केन्द्र पर कामां पूर्व मंत्री  के पुत्र व पुलिस के बीच हाथापाई करीब आधा घंटे मतदान रूका अन्य स्थानो पर छुटपुट झडपो के साथ मतदान शाङ्क्षत पूर्ण रहा

Nov 26, 2023 - 16:11
Nov 26, 2023 - 16:57
 0
पहाड़ी प्रधान साजिद के रौब से मचा धमाल, पुलिस ने किया कमाल, हडकंप के बीच मची भगदड-पुलिस में  मामला दर्ज
साजिद प्रधान व पुलिस के बीच हाथापाई

पहाड़ी (डीग) मेंवात के चर्चित विधानसभा कामां में शनिवार को शातिंपूर्ण मतदान चल रहा था। अतिसवेंदनशील सावरेल गांव के महात्मा गांधी विधालय में चल रहा था। पहाड़ी प्रधान साजिद खॉ अचानक मतदान केन्द्र पर अपने समर्थको के साथ पहुचे। क्योकि उनकी मॉँ पूर्व विधायक जाहिदा खॉ भी काग्रेस के टिकट पर चुनाव मेदान में थी। पुलिस ने अचानक इतने लोग के बूथ में घुसने पर रोका तो  प्रधान साजिद व पुलिस के बीच नोक झोक शुरू हो गई। मतदान केन्द्र बबाल मचने से हडकंप मच गया लोगो मे भगदड मच गई वही पुुलिस साजिद के बीच हाथपाई के साथ बलप्रयोग किया गया।शातिं भंग होती देख पुलिस ने साजिद को हिरासत में लेने का प्रयास किया। लेकिन  साजिद अपने समर्थको के साथ पुलिस के चुगल से निकलकर जाने में कामयाव हो गए। ममला  नावालिग के जरिऐ फर्जी  मतदान  के प्रयास का मामला बताया जा रहा है। पुलिस को भीड तितर बितर करने के हवाई फायरिंग का प्रयोग करने की जानकरी मिली है लेकिन पुलिस इस की पुष्टि नही की है। काफी देर तक मतदान रूका रहा कर्मी केन्द्र के दरवाजे बंद कर अन्दर बैठे रहे। 
पहाडी थाने में मामला दर्ज
पुलिस के लेखराज हेड कास्टेबल ने दर्ज रिर्पोट मे ंबताया  है की एक व्यक्ति अपने करीब 15 समर्थकों के साथ विधालय में आया तथा बूथ क्रमांक 98,99,100 के अन्दर व बाहर आ जाकर मतदान कार्य को बाधित करने लगा जिसे प्रार्थी व अन्य सुरक्षाकर्मियों द्वारा टोका गया तो कहने लगा कि मेरा नाम साजिद खान प्रधान पंचायत समिति पहाडी है तथा मैं जाहिदा मंत्री का बेटा हॅू। जिस पर प्रार्थी द्वारा इतने व्यक्ति एक साथ बूथों के अन्दर आने जाने का कारण व मतदान हेतु कोई पहचान पत्र, वोटर पर्ची आदि दिखाने बावत कहा गया तो साजिद खान व करीब 15 समर्थक प्रार्थी व अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ उलझने लगे तथा हंगामा  कर थाप थप्पडों से हाथापाई करने  का आरोप लगाया है। रिर्पोट में लगे। साजिद के साथ  हसन पुत्र नसरू, जुनैद पुत्र इसमल्ली, फकीरा उर्फ याकूब पुत्र अरस्तू उर्फ रांगड, फारूक पुत्र इसमल्ली, रोबिन पुत्र ईसाक , इरफान पुत्र हाजी उम्मर,  नसीम पुत्र सुलेमान , इंसाफ पुत्र हाजी उमरदीन, रोशन पुत्र छत्तर,  साहिद पुत्र रोशन ,हासब पुत्र बुद्धी निवासी सांवलेर , मकसूद पुत्र अकबर निवासी थलचाना ,जाहुल पुत्र कमरूदीन निवासी डभावली थाना सीकरी नसीम पुत्र अकबर , सिराजू पुत्र सहजमल निवासी थलचाना ,  मकसूद पुत्र खुर्शीद  , मौसम पुत्र हसन ,  खालिद पुत्र हसन ,  जाहिद पुत्र जुनैद,  साकिर पुत्र रहमान , जाकिर पुत्र सब्बा , शमशेर पुत्र गीदड,  इरफान पुत्र हाजी उम्मर ,  अब्बास पुत्र नसरू ,राहुल पुत्र जैकम,  जुबेर पुत्र सरूप,  उम्मर पुत्र इमरत निवासी सांवलेर  मुबारिक पुत्र आसू,. इलियास पुत्र ईशा  निवासी थलचाना अन्य करीब 50 व्यक्ति  को नामजद करते हुए पथराव करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया हेै

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

भगवानदास पहाड़ी ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ