वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से निराश लौटे मतदाताः कई परिवारों में आधे नाम गायब
मतदाताओं ने निर्वाचन विभाग को की शिकायत
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) विधानसभा चुनाव में शनिवार को जिलेभर में कई मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मतदान करने से वचित या गाए। मतदान करने पहुंचे लोगों को जब वोटर लिस्ट में अपना और परिधार का नाम नहीं मिला है ये बिना मतदान के निराश होकर लौट गए। कई मतदाता ऐसे हैं जिनके परिवार में आधे लोगों के नाम है और आधे लोगों के नहीं है। ऐसे में लोगों ने निर्वाचन विभाग में शिकायत भी की है। क 67 स्थित मेंटपॉल स्कूल आदर्श बुथ केन्द्र पर मतदान करने पहुंचे इफ्तियार खान ने चताया कि मैंने मतदान कर लिया, लेकिन मेरी माता कमरून निशा और पिता रोशन खान का यकेटर लिस्ट में नाम नहीं है जवाँक हर विधानसभा व निगम के चुनाव में वे बोट करते आए हैं।
इसी तरह मतदाता अमित वेद, उनके पित बंशीलाल वेद, पत्नी इन्द्रा वेद का भी बोटर लिस्ट में नाम नहीं है। ऐसे में उन्हें मतदान केन्द्र में बिना घोटाले लौटना पड़ा। इसके मतदाता रघुराबू अहीर और रंजीत अहीर का नाम भी बोटर लिस्ट में नहीं होने से वे वोट नहीं डाल सके। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम नहीं मिलता है तो वह संबंधित बूथ पर बैठे बीएलओ से इसकी जानकारी ले सकता है। साथ ही मतदाता खुद भी अपने मोबाइल में VHA (वोटर हेल्पलाइन एएल्लीकेशन) नाम की एप्लीकेशन के माध्यम से योटर लिस्ट में नाम रोक कर सकता है। इसके लिए मतदाता को एप्लीकेशन में अपना पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। जिसके बाद उसे ये पता लग जाएगा कि उसका नाम किस बूथ व भाग संख्या में है। इसके अलावा मतदाता निर्वाचन आयोग के हेल्प लाइन नम्बर 1950 पर मैसेज करके भी जानकारी ले सकता है।