बीएलओ की लापरवाही से कटा एक बुजुर्ग का वोट: वोट करने मतदान केंद्र पर पहुंचा तब हुआ खुलासा
रायसिंहनगर (संजय बिश्नोई) ततारसर के बूथ लेवल अधिकारी की गफलत के चलते जिन्दगी के आखरी पड़ाव में 95 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन सिंह की मतदान करने की इच्छा अधूरी रह गई। निकटवर्ती गांव ततारसर निवासी 95 वर्षीय निरंजन सिंह उस समय हैरान रह गया जब वह मतदान करने पहुंचा तो संबंधित अधिकारियों ने उसे मृत बता दिया। बुजुर्ग के अनुसार वह अभी जीवित व स्वस्थ है। वह पांच दशक से गांव में ही निवास कर रहा है। इससे पूर्व गत चुनावों में वह मतदान करता रहा है। बुजुर्ग के परिजनों ने जब इस संबंध में बीएलओ से पूछताछ की तो बीएलओ लालचंद ने बताया कि कुछ समय पहले निरंजन सिंह की पत्नि की मौत हो गई थी। मानवीय भूल के चलते उसकी पत्नि के साथ बुजुर्ग निरंजन सिंह का भी वोट कट गया। परिजनों ने रिटर्निंग अधिकारी भारती फूलफकर को इस संबंध में सूचना दी है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से दोषी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है वही बुजुर्ग के पोते जगतार सिंह ने बीएलओ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।