विद्यालय में मेले के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में नन्हे मुन्ने बच्चों ने लिया भाग
सकट (अलवर) सकट कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण मीणा के नेतृत्व में निपुण भारत मेला 2023 का आयोजन किया गया। मेले के प्रभारी व्याख्याता राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मेले में सकट पीईईओ परिक्षेत्र के विधालयो के कक्षा 1 से 3 तक के 150 नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं के द्वारा मेले के दौरान पांच स्टाले लगाई गई। जिनके द्वारा बालक बालिकाओं का शारीरिक मानसिक बौद्धिक सृजनात्मक एवं सामाजिक विकास हो सके। मेले के दौरान चम्मच नींबू व मेंढक दौड़ के साथ ही म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की व्याख्याता सोनम यादव, अंशु कुमारी गुर्जर, बबलू प्रसाद, पीडी मीणा, दिनेश सैनी, पुरुषोत्तम सिंह, शिवजी राम, गुरु सहाय सैनी, राकेश कुमार, धर्म सिंह, हरिप्रसाद, चंद्रकांता, संगीता, मंजू, रचना, रोशनी, शिमला, आशीष, चंद्र मोहन, योगेंद्र पाल, विवेक राय, देवेंद्र कुमार सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- सकट संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट