पार्षद कुमावत की मेहनत रंग लाई, तखतगढ में आधार सेन्टर खोले जाने की स्वीकृति जारी
तखतगढ (बरकत खान) पालिका क्षेत्र में आधार सेन्टर के अभाव में नगरवासियो को नये आधार कार्ड बनवाने या आधार में नया अपडेशन करवाना हो तो आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर आधार कार्ड बनवाने या कोई त्रृटी सुधार करवाने जाना पडता था।
पालिका पार्षद राजेश कुमावत ने इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सितंबर माह में जयपुर जाकर सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग शासन सचिव श्रीमति आंनदी को नगर में आधार कार्ड सेवाओ के लिए सेन्टर खुलवाने का आग्रह किया था।
पार्षद कुमावत ने बताया कि लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ या अन्य सभी सेवाओ के लिए आधार की अनिवार्यता के चलते भारी समस्या का सामना करना पडता था। लोगो की पीड़ा को देखते हुए एवं मैं एक जनप्रतिधि होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि लोगो की समस्याओ को उच्च स्तर तक पहुँचाकर उनका समाधान करवाऊ। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तखतगढ नगर के आधार सेन्टर की अनुपलब्धता को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जो स्वीकृती जारी की है,स्वागत योग्य कदम है।