एनएसएस + 2 स्तर के एक दिवसीय विशेष शिविर हुआ आयोजन
तखतगढ,पाली (बरकत खान)
तखतगढ़ सैनिक कॉलोनी स्थित में एनएसएस + 2 स्तर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तखतगढ़ को एनएसएस+2 स्तर के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने भाग लिया।
बालिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई पौधों को पानी पिलाना व कचरा प्लास्टिक को इकट्ठा करके उसका निस्तारण करने का कार्य किया ।इस अवसर पर अध्यापिका गायत्री अंग्रेजी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
गायत्री ने बताया कि बालिकाओं ने स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई इस दौरान बालिकाओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई। बालिकाओं ने खेल के मैदान प्रार्थना स्थल पानी पीने के स्थान पर साफ-सफाई की व गंदगी बीमारियों की जड़ है सभी तालिका अपने-अपने घर पर स्कूल साफ-सफाई रखें और अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।