विद्यालय में NSS+2 स्तर के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया
तखतगढ,पाली(बरकत खान)
तखतगढ़ पुराना बेदाना रोड़ स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक 22.03.2023 को NSS+2स्तर के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 व 12 के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर की सफाई, पौधों से खरपतवार हटाकर पानी देने , स्थानीय विद्यालय परिसर से प्लास्टिक को इकठ्ठा करके उसका निस्तारण करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्राद्यापक दलवीर सिंह द्वारा NSS के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर गीत व कविताओं आदि की प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य ब्रजेश सिंह यादव ने समाज में NSS स्वयंसेवकों के योगदान को रेखांकित किया। उपप्रधानाचार्य बाबूलाल सुथार ने स्वयंसेवकों के सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ढाका के नेतृत्व में शिविर का आयोजन हुआ।