बैंक ऑफ बड़ौदा एटीम तोड़फोड़ मामले में पुलिस को दूूसरे दिन भी नही मिले फुटेज
तखतगढ, पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ कस्बे थाने से 500 मीटर दूरी स्थित मैन रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के समीप लगे एटीम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिस्प्ले तोड़फोड़ मामले में पुलिस को दूूसरे दिन भी पुलिस को एटीएम भीतर के फुटेज नही मिले।इधर, पुलिस के आलाधिकारी भी इस मामले को लेकर प्रभावी मोनिरिंग कर रहे है।
ये था मामला– पाली शहर के 11 उम्मेद मिल हाउसिंग सोसायटी सुभाष नगर बी निवासी एवं बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक विक्रम रांकावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंगलवार सवेरे केयर टेकर राजाराम देवासी से सुचना मिली कि एटीएम में तोडकर पैसे लुटने का प्रयास किया गया है। एटीमएम की स्क्रीन व उसको हानि पहुंचाकर चोरी करने का प्रयास किया गया। तुरंत सूचना थाना प्रभारी को दी। मौका मुआयना के बाद मामले की जानकारी मिली कि मंगलवार प्रातः लगभग 4 बजे 5 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने तोडफोड़ की। पुलिस ने मामले में धारा 457, 427, 380/511 आईपीसी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी।मामले में सीओ भूपेन्द्रसिंह ने भी मौका मुआयना किया।
इनका कहना है– मामले के फुटेज मंगवाए गए है। फुटेज मिलने के बाद ही हालात की तस्वीर सामने आएगी। कैलाशदान, प्रभारी, पुलिस थाना तखतगढ़।