जयसिंहपुरा की नला की ढाणी के श्मशानघाट में घटिया क्वालिटी के इंटरलाॅक ब्लॉक डालकर किया घटिया निर्माण
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं उपखण्ड की पंचायत समिति गोविन्दगढ के अधीन आने वाली कई ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। घटिया निर्माण सामग्री से सीसी सड़कें , सामुदायिक भवन , बनाये जा रहे हैं। साथ ही घटिया इंटरलाॅक ब्लॉक डालकर विकास के नाम पर ठेकेदार सरकार को लाखों रुपयों का चूना लगाने का काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में स्थित नला की ढाणी में श्मशान घाट में घटिया इंटरलॉक ब्लॉक डालकर निर्माण कार्य किया गया। जिसके बाद गोविन्दगढ पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेन्द्र जांगिड़ ने मौके पर पहुंचकर इंटरलाॅक ब्लाकों को खुदवाकर देखा तो वो घटिया क्वालिटी के पायें। गोविन्दगढ पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा में स्थित नला की ढाणी में श्मशानघाट में इंटरलाॅक ब्लाॅक डालकर कार्य किया गया था। कार्य का निरीक्षण करने के दौरान कार्य घटिया इस्तर का पाया गया। जिसके बाद श्मशानघाट का कार्य संपूर्ण कार्य दुबारा करने हेतु निर्देश ग्राम विकास अधिकारी मुकेश यादव ,गोविन्दगढ पंचायत समिति की कनिष्ठ तकनीकी सहायक श्रीमती मीनाक्षी राणावत को दिए गए। निरीक्षण के दौरान गोविन्दगढ पंचायत समिति के सहायक अभियंता राजेन्द्र जांगिड़, कनिष्ठ तकनीकी सहायक श्रीमती मीनाक्षी राणावत, ग्राम जयसिंहपुरा विकास अधिकारी मुकेश यादव, जयसिंहपुरा के पूर्व सरपंच श्रवण कुमार यादव मौजूद थे।