14 टेविलों पर राउण्डवार होगी मतगणना - जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में ईवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 11-11 टेबिल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिल लगाई गईं हैं, इस प्रकार प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबिलों पर होगी गणना। विधानसभा कामां में 23 चरण, नगर में 21 चरण, डीग-कुम्हेर में 22 चरण, भरतपुर में 22 चरण, नदबई में 26 चरण, वैर में 24 चरण एवं बयाना में 24 चरणों में मतों की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिलें लगाई गई हैं।