दिवंगत पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि: दो लाख 22 हजार रुपए की राशि एकत्रित की
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूंझनू आगमन पर चुनावी ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में पुलिस कर्मियों के दुखद निधन होने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मृतक पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में बताया गया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर वी वी आई पी ड्यूटी के तहत रास्ते में जाते समय सरहद काणुता जिला चूरू के पास सड़क दुघर्टना हो गई थी। जिसमें सात पुलिसकर्मियों का अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय स्वर्गवास हो गया। खैरथल जिला मुख्यालय से तात्कालिक सहायता के रूप में दो लाख 22 हजार रुपए चार सौ रुपए एकत्रित कर भिजवाएं गए।
दिवंगत शहीद आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह खैरथल की मौजूदगी में पुलिस लाइन खैरथल में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से सामूहिक श्रध्दांजली सभा में सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने व परिजनों को दुःख की घड़ी में उभरने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, उपखण्ड अधिकारी धीरज सिंह, उपाधीक्षक किशनगढ़ बास सुरेश कुमार कुड़ी, खैरथल थाना प्रभारी अंकेश कुमार सहित अनेकों अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।