जिला कलेक्टर ने पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों संबंधी समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल तिजारा सभागार में आयोजित हुई। कलक्टर ने बैठक के दौरान कहा की चिकित्सा विभाग को बीमारियों के सीजन में दवा से लेकर डॉक्टर तक की व्यवस्था सौ फीसदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से कार्य करे। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित कर कहा कि वे सभी चिकित्साधिकारी और कर्मिकों की ड्यूटी टाइम का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने मेडिकल वेस्ट संग्रहण/डिस्पोजल हेतु प्रभावी व्यवस्था की जानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए की मौसमी बीमारियों के मध्यनजर रखते हुए नियमित फागिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें। अकस्मात पानी की समस्या से निपटने के लिए पानी की आपूर्ति टैंकर द्वारा किये जाने के लिए नियमानुसार टैण्डर किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर श्री ढाका ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित सभी 14 आर. ओ प्लांट से निकलने वाला वेस्ट पानी सडक/रास्ते में इकठ्ठा न हो इसके लिए स्थाई समाधान किया जावे। विभाग द्वारा लगाये गये हैण्डपम्प में किसी व्यक्ति द्वारा विधुत संचालित मोटर डालकर स्वयं के उपयोग में लिये जाने वाली शिकायतो में प्रभावी कार्यवाही करें साथ ही पानी लीकेजों की शिकायतों पर आवश्यक मरम्मत कार्य के उपरांत सम्बंधित स्थान पर बने गड्डों को भी सही करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर श्री ढाका में विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि घरेलु कनेक्शन में रही पेंडेसी में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए शीघ्र ही कनेक्शन कराया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।