कोहरे का कहर- अलवर मेगा हाईवे परआपस में टकराए 3 वाहन, पिकअप गाड़ी में भरे एलपीजी सिलेंडर
तिजारा (मुकेश कुमार) घने कोहरे की वजह से शुक्रवार सुबह भिवाडी से तिजारा की तरफ जाते हुए अलवर मेगा हाईवे पर इसरोदा मोड के पास दो पिकअप और एक बस आपस में टकरा गई जिससे गाड़यिां तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्तिम को कोई चोट नहीं आई है। क्योंकि जिस समय गाडयां टकराई उस समय गाड्यों की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी। रात से ही क्षेत्र में कोहरे की घनी चादर छाई हुई है जिससे विजिबिलिटी मात्र 10 से 20 मीटर की ही रह गई है सड़कों पर चलने वाले वाहन हेडलाइट जला कर चल रहे हैं। शेखपुर थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि इसरोदा मोड़ के पास सुबह एक ट्रोला टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर की तरफ घुमा तो इसी दौरान पीछे से आ रही भारत पैट्रोलियम की एक पिकअप उस ट्रोले से जा टकराई। इसी दौरान भारत पेट्रोलियम के सिलेंडर लेकर जा रही पिकअप के पीछे पीछे आ रही एक पिकअप उसमें जा टकराई इसी तरह उसके पीछे पीछे आ रही एक लोक परिवहन की मिनी बस भी पिकअप में जा घुसी जिससे तीनों ही गाडयां क्षतिग्रस्त हो गई है। पिकअप और बस के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बस का आगे का शीशा भी टूट कर चकनाचूर हो चुका है बस में करीब 15 से 20 सवारियां भी मौजूद थी टक्कर होते ही उनमें अफरा तफरी मच गई और आनंद-फानन में ही उन्हें बाहर निकाला गया, गनीमत यह रही की सभी गाडयिों की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी किसी भी व्यक्ति को इसमें चोटे नहीं आई है। सूचना लगते ही शेखपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाते हुए दुर्घटनाग्रस्त तीनों ही वाहनों को साइड में करवाया वही भारत पेट्रोलियम के पिकअप गाड़ी में भरे एलपीजी के सिलेंडरों को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर डिलीवरी के लिए आगे भेजा गया। फिलहाल तीनों ही क्षतिग्रस्त गाड़यिों को रोन से साइड में करवा दिया गया है और किसी की भी तरफ से कोई लिखित में शिकायत नहीं दी गई है हाईवे पर सभी वाहन अपनी हेड लाइट जलाकर धीमी गति से चल रहे हैं घने कोहरे के कारण ठंड भी ज्यादा बढ़ चुकी है