मतगणना दलों का द्वितीय रेंण्डमाईजेशन आयोजित

Dec 2, 2023 - 16:45
Dec 2, 2023 - 18:04
 0
मतगणना दलों का द्वितीय रेंण्डमाईजेशन आयोजित

भरतपुर,  विधानसभा आमचुनाव-2023 की मतगणना हेतु कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन शनिवार को एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. रथन यू. केलकर, पुष्पाजंलि दास, एम. रचप्पा, विजेन्द्र हुड्डा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी, जिला परिषद सीईओ एवं मतगणना दल के ओआईसी दाताराम, डीआईओ एनआईसी अशोक वर्मा सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे। 

 विधानसभावार मतगणना दलों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों का रेण्डमाईजेशन किया गया। डीआईओ एनआईसी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलों पर मतगणना की जायेगी जिसमें 11 टेबलों पर ईवीएम एवं 3 पर डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 पोलिंग पार्टियां अलग से रिजर्व रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अनुसार माइक्रो ऑब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना दलों का तृतीय रेण्डमाईजेशन 3 दिसम्बर को प्रातः 5 बजे एनआईसी में आयोजित किया जायेगा।

14 टेबिलों पर राउण्डवार होगी गणना -  जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में ईवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 11-11 टेबिल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिल लगाई गईं हैं, इस प्रकार प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबिलों पर होगी गणना। विधानसभा कामां में 23 चरण, नगर में 21 चरण, डीग-कुम्हेर में 22 चरण, भरतपुर में 22 चरण, नदबई में 26 चरण, वैर में 24 चरण एवं बयाना में 24 चरणों में मतों की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबिलें लगाई गई हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow