नौ दिवसीय राम कथा के पश्चात विशाल यज्ञ भंडारे का हुआ आयोजन
महामंडलेश्वर महंत सेवादास किरोड़ी कुंड मंडल व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सनातन धर्म सेना राजस्थान का हुआ आगमन
चौकुटी धाम पर लगा संतों का जमावड़ा प्रदेश सहित दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश गुजरात के प्रमुख संत मौजूद रहे
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) निकटतम क्षेत्र के धोलागढ़ मंडल के चौखुटी धाम आश्रम के संत राधेश्याम दास को श्री महंताई के उपलक्ष में भव्य श्री राम कथा का नौ दिवसीय आयोजन के पश्चात हवन यज्ञ भंडारे के आयोजन में 31 मंडलों का आगमन हुआ जिसमें प्रदेश सहित अनेक राज्यों से संत महात्माओं का आगमन हुआ। दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश गुजरात सहित कई प्रान्तों के माने हुए संत हस्ती मौजूद रही। इस दौरान राजस्थान प्रदेश के भारतीय सनातन धर्म सेवा प्रमुख व महामंडलेश्वर महंत सेवादास किरोड़ी कुंड मंडल भी गाजे बाजे ढोल नगाड़ों व डीजे के साथ घोडे पर सवार होकर पहुंचे जिसमें खेड़ा सारंगपुर,नाहरखोहरा,भौजापाड़ा,बहुपाड़ा मकरेटा टैटपुर,कैमला, चांदपुर, सहित अनेक गांवों में महामंडलेश्वर महन्त सेवा दास का जगह-जगह भक्तों ने पलक पांवड़े बिछाए महंत को शाल दुपट्टा साफा बंधन कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया ।वहीं आयोजन के दौरान ही संतों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर पट्टे बाजी के द्वारा भक्तों के सोचने पर मजबूर कर दिया ।वही इस आयोजन में बाबा मंगलदास सेवा समिति के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि 9 दिवस के इस आयोजन में सेवा समिति के सदस्यों ने संतों की अपूर्व सेवा की इस आयोजन में कपिल दास, पूर्ण दास, खिलाड़ी दास, अग्नि दास, बालक दास, सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे।