राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरणा में किया गया निपुण मेले का आयोजन
श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती ग्राम पंचायत संगरणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरणा में आज निपुण मेले का आयोजन किया प्रधानाचार्य श्री रामेश्वर दयाल की अध्यक्षता में किया गया । निपुण मेले में कक्षा 1 से 8 तक बच्चों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। शारीरिक विकास में चम्मच दौड़ व कुर्सी दौड़, मानसिक विकास में गणित का जादू, सृजनात्मक विकास में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल व चार्ट बनाए गए भाषाई विकास में बच्चों द्वारा प्रेरणादायक कविताएं सुनाई गई सामाजिक विकास में बच्चों द्वारा सामाजिक संबंधों के बारे में चर्चा की गई।
निपुण मेले में पीईईओ अधीनस्थ विद्यालय 27आरबी, 25आरबी,22आरबी, 20आरबी, 21आरबी, 77आरबी ,76आरबी के बच्चों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया । निपुण मिले के प्रभारी दर्शन सिंह सहोता ने मंच संचालन करते हुए इस प्रकार के मेलों के आयोजन के लिए विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रकार के मेलों के आयोजन से बच्चों में कार्य करने की क्षमता व सीखने की क्षमता में विकास होता है।
प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा की इस प्रकार के मेलों में भाग लेने से बच्चों के सर्वांगीण विकास होता है।इस मौके पर विद्यालय स्टाफ से रामेश्वर दयाल, रामफल, रामनिवास,भमोला सिंह, रोशन सिंह ,कुलदीप सिंह, दर्शन सिंह सहोता, अल्का बिश्नोई, सुख वीर कौर, मनदीप कौर, राहुल मीणा, सीताराम मीणा ,भीमराम ,हरप्रीत कौर, भूपेंद्र सिंह, रचना गोदारा, संदीप कौर, श्यामसुंदर, अमित कुमार, विनोद कुमार, जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- संजय बिश्नोई