पल्स पोलियो अभियान कि तिथि बदलने की मांग, आंगनबाड़ी कर्मियों ने दिया ज्ञापन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) अखिल भारतीय आंगनबाड़ी एवं आशा कर्मचारी महासंघ (भा.म.सं.) ने पल्स पोलियो अभियान कि तिथि बदलने की मांग करते हुए आज उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी एवं आशा कर्मचारी महासंघ (भा.म.सं.) दिल्ली द्वारा दो माह पूर्व ही केन्द्र एवं राज्य की सरकारों को अवगत करा दिया गया था कि 11 दिसंबर को दिल्ली में आशा व आंगनबाड़ी कर्मी की अपने हकों को लेकर एक दिवसीय रैली है। बावजूद द्वारा पल्स पोलियो की तिथि भी 11 दिसंबर रखी गई है। इसी दिन आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों की दिल्ली रैली में रहेगी। उक्त तिथि में परिवर्तन कर 13 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान रखे, इससे पूरे मनोयोग से बहनें अपना सम्पूर्ण योगदान दे सके। अन्यथा हमें मजबूरी में पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करना पड़ेगा। ज्ञापन देने के दौरान महासंघ की जिला उपाध्यक्ष अफसाना बेगम, तहसील अध्यक्ष मंजू वैष्णव, शकुंतला सेन, चंद्रकला शर्मा, अनिता मीणा सहित अन्य आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थी।