फर्जी एटीएम कार्ड से साईबर ठगी की रकम निकालते दो आरोपी गिरफ्तार: आरोपी कमीशन पर करते थे काम
1 लाख 39 हजार की नगदी व फर्जी एटीएम कार्ड जब्त
जुरहरा (डीग/ रतन वशिष्ठ) पुलिस ने सूचना पर गाँव बमनवाडी एवं जुरहरा स्थित संचालित एटीएम मशीन से साईबर ठगी की फर्जी एटीएम कार्ड से निकाली 1लाख 39 हजार रूपये की नगदी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे दो फर्जी एटीएम कार्ड व टाटा इंडीकैश के 3 एडमिन कार्ड बरामद कर जब्त किए है।
थाना प्रभारी महेश मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गाँव बमनवाडी में संचालित एक एटीएम से तसलीम पुत्र हसन निवासी थाना बिछौर हरियाणा फर्जी एटीएम कार्ड से साईबर ठगी के पैसे निकाल रहा है, इस पर पुलिस मौके पर पंहुची जहाँ संचालित एटीएम मशीन से पैसे निकाले एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम बिछौर निवासी तसलीम बताया, पुलिस ने उसके कब्जे से 65 हजार रूपए की नगदी व एक फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किया, तसलीम ने पूछताछ में बताया कि वह जुरहरा थाना के गाँव नंगलाकुंदन निवासी तौफीक पुत्र हाकम के लिए कमीशन पर एटीएम से रूपए निकालने का काम करता है, जुरहरा स्थित संचालित टाटा इंडीकैश एटीएम पर रूपये लेने जाना है जहाँ जुरहरा निवासी जैद पुत्र इकबाल रूपये निकाल रहा है, इस पर पुलिस तसलीम को साथ लेकर जुरहरा स्थित संचालित टाटा इंडीकैश एटीएम पर पंहुची तो वहाँ जैद मिल गया जिससे 74 हजार रूपए की नगदी व एक फर्जी एटीएम कार्ड व 3 टाटा इंडीकैश के 3 एडमिन कार्ड मिले जिन्हे जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।