अलावडा के घरों में दौड़ा करंट कई लोग आए चपेट में :एक हॉस्पिटल में भर्ती
रामगढ़,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में तिलवाड़ रोड पर रहने वाले घरों में सिंगल फेस ट्रांसफॉर्मर से11000 वोल्ट विद्युत करंट दौड़ गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बे में तिलवाड़ रोड पर प्राचीन होली चौराहे पर लगे सिंगल फेस ट्रांसफॉर्मर से घरों में जा रहे विद्युत कनेक्शनों में अक्समात 11हजार वोल्ट का करंट दौड़ गया जिससे घरों में रखे विद्युत उपकरण जल गये साथ ही नूरू तेली के एक ही मौहल्ले के आठ दस लोगों को लगा करंट का झटका लग गया । जिससे जाकिर खान पुत्र हन्नी,अनीश पुत्र असरु रुक्का , महरूना, हाकम पुत्र फजरू , सहित महिलाएं हसीना जुबेदा,रुकसीना,शबाना को करंट लगा।करंट लगने से शबाना की हालत नाज़ुक हो गई।जिसे उपचार के लिए रामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया।
इस बारे में विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारी ने बताया कि इस मौहल्ले में लोगों द्वारा सीधे तार के जम्फर डाल विद्युत चोरी की जाती है। जिससे ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफॉर्मर का अर्थ फेल हो गया। जिसके चलते घरों में करंट दौड़ गया। हमने अनेकों बार चोरी की तारें हटा दी लेकिन चोरी करने वाले नहीं मानते और घरों में हीटर,चक्की, सिंगल फेस मोटरें चलाते हैं।