करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना ने सौपा ज्ञापन
मुंडावर ( देवराज मीणा ) 06 दिसंबर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजपूत करणी सेना मुंडावर के पदाधिकारी सदस्यों एवं सर्व समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या का विरोध जताते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रियंका बडगूजर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने हत्या के अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह नहीं होने देने सहित चैंन से नहीं बैठने देने का अल्टीमेटम दिया। इससे पहले कस्बे के रेन बसेरा में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक के बाद सामूहिक रूप से हत्यारों को फांसी देने जैसे नारों के साथ रैली से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पृथ्वीसिंह चौहान, समाजसेवी इंदर यादव, एडवोकेट गंगाराम पटेल, अरुण पंडित, बंटी शर्मा, महेंद्रसिंह चौहान, रूपेंद्र सिंह, चैन सिंह, प्रमोदसिंह, मूलसिंह चौहान, संजय, श्रव सिंह, वीर सिंह, राजगोपाल, विजय गोपाल, कृपाल सिंह, ओम प्रकाश, मोहित, राम सिंह, मदन सिंह, संदीप सिंह, प्रेम सिंह, भंवर सिंह सहित राजपूत एवं समाज कि लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके घर मंगलवार को गोली मारकर हत्या की कर दी थी। इस घटना से राजपूत समाज में रोष है।
इस दौरान थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया।
हत्या की विरोध में गुरुवार को बाजार बंद का आव्हान--- गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सर्व समाज ने गुरुवार को मुंडावर कस्बे सहित अपने गांवो के बाजार बंद करवाने का आव्हान भी किया गया। इसके लिए सर्व समाज के पदाधिकारियों ने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों से बन्द में सहयोग करने की अपील भी की।