सुखदेव गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में चौमूं शहर व कालाडेरा के बाजार रहे बन्द
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) - श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में चौंमू शहर व कालाडेरा के बाजार बन्द रहे। राजपूत समाज व सर्व समाज द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए। क्षेत्र के आसपास करणी सेना के सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण बंद का आव्हान किया। इस पर सभी वर्ग के व्यापार मंडलों ने समर्थन देखकर सफल बनाया। इस अवसर पर राजपूत समाज तथा करणी सेना ने मांग रखी कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो ।
शांतिपूर्ण बंद के पश्चात तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। तहसीलदार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत, भंवर सिंह नाथावत ,एडवोकेट अजय सिंह ढोढ़सर, एडवोकेट अजीत सिंह मानपुरा ,एडवोकेट जितेन्द्र सिंह बिजावत, रविन्द्र सिंह ईटावा, जितेन्द्र सिंह आष्टी, अजय श्री कंवर, रणवीर सिंह साहू, गिरवर सिंह ईटावा, एडवोकेट महेन्द्र सिंह, एडवोकेट जितेन्द्र सिंह करीरी, विक्रम सिंह जोधा, अजय सिंह गुढ़ा तथा सीमेंट व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ,रेडीमेड व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र विजय, वस्त्र व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद कामदार, सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज जांगिड़ ,खाद्य किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश बजाज, जनरल व फैंसी फुटवियर मंडल अध्यक्ष लालाराम गुलिया एवं मंत्री गोपाल झालानी मनीष गोयल कालाडेरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष महेश कुमार योगी सहीत व्यापारी उपस्थित रहे।