SDM गोविंदगढ़ ने कचरोटी गांव स्थित स्कूल में मिड-डे मील का औचक निरीक्षण
गोविन्दगढ़,अलवर (अमित खेड़ापति)
उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार को उपखंड के कचरोटी गांव स्थित स्कूल में मिड-डे मील का औचक निरीक्षण कर संस्था प्रधान से अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने स्कूल में मिड-डे मील में खाद्यान्न की स्थिति, वितरण, कुक हैल्पर का मानदेय, स्टाॅक रजिस्टर आदि की जांच कर मौके पर मौजूद पोषाहार प्रभारी सहित संस्था प्रधान को स्कूल परिसर में बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को खाना बनाते और परोसते समय साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। विद्यार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक भी प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने यहां परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद विधालयो में निरीक्षण के साथ प्रधानाचार्यों को नियमित पोषाहार की जांच करने के निर्देश दे रहे है ओर निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों से रूबरू होते हुए उनका शैक्षिक स्तर भी जांच रहे है जहां उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों से सवाल जवाब किए और बच्चों को पढ़ाने भी लगे।