भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा विधानसभा रामगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति सम्मेलन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया आयोजित
रामगढ़ (अमित भारद्वाज) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा विधानसभा रामगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति सम्मेलन अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं मोर्चा प्रदेश महामंत्री रामकिशन मेघवाल विशिष्ट अतिथि मोर्चा जिला अध्यक्ष सीताराम किराड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देशराज वर्मा, जयआहूजा रमन गुलाटी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा मंडल अध्यक्ष खुशीराम मेघवाल ने की। कार्यक्रम संयोजक डालचंद मेहरा एवं दिनेश चौहान ऱहे।
अशोक गुप्ता ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। उनके उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं ।अनेक योजनाएं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई गई है।
रामकिशन मेघवाल ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिला अध्यक्ष सीताराम किराड़ ने कहा बाबा साहब से जुड़े हुए पांच ऐतिहासिक स्थानों को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंच तीर्थ दर्जा दिया । और उन्हें विकसित करने का काम किया। अनुसूचित जाति समाज के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35a हटने से अनुसूचित जाति समाज को रोजगार के अवसर मिले । एक देश एक संविधान की भावना जागृत हुई है। साथ ही देशराज वर्मा,जयआहूजा रमन गुलाटी, आदि ने भी विचार रखें। कार्यक्रम में राजेश राठी ,भीम सिंह चैतीवाल , मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा हरीश सिंह सोलंकी सचिन पालीवाल महावीर प्रसाद जेपी जाटव शिवराम वर्मा ,मोहनलाल ,प्रभु दयाल रणजित बासवाल, बने सिंह किराड ,राजेश वाल्मीकि आदि अनुसूचित जाति मोर्चा व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे