सकट के नारायणपुर गांव में पीएनबी बैंक के बीसी सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 23 अक्टूबर सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर में सोमवार को राजपुर बड़ा पीएनबी बैंक की और से बीसी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। नारायणपुर गांव की बैंक मित्र (बीसी) चित्रलेखा सैनी ने बताया कि बीसी सेवा केंद्र का शुभारंभ नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी व राजपुर बड़ा पीएनबी बैंक के उप प्रबंधक योगेश कुमार नैनीवाल ने विधिवत फीता काटकर किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि नारायणपुर गांव में राजपुर बड़ा पीएनबी बैंक का बीसी सेवा केंद्र का शुभारंभ हो जाने से यहां के ग्रामीणों को अब बैंक में खाता खुलवाने बैंक के पैसों का लेन-देन करने के अलावा बैंक संबंधी अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। इस दौरान सरपंच व बैंक के उप प्रबंधक ने बैंक मित्र (बीसी) चित्रलेखा सैनी को बैंक सर्टिफिकेट भेंट किया। इस मौके पर लाल सिंह राजपूत, चंद्र प्रकाश ठेकेदार, दिलीप सिंह, सुल्तान सिंह, प्रेम सिंह, अजय सिंह राजपूत, गिर्राज प्रसाद सैनी, तेजराम, राजेश सैनी, जीवण राम सैनी, मांगीलाल सैनी, सीताराम सैनी, कैलाश ठेकेदार, बद्री प्रसाद बैसला, ईश्वर खटीक, जगदीश पटेल, बाबूलाल बैरवा, ताराचंद बैरवा, रिंकू सेन सहित लोग लोग मौजूद थे।