काठूवास में टोल फ्री की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक शर्मा) रेवाड़ी नारनौल स्टेट हाइवे पर स्थित काठूवास टोल प्लाजा पर स्थानीय गांवों के लोगों के वाहन का टोल कटने से ग्रामीणों में रोष प्रकट कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा करते हुए आस पास 10 किलोमीटर के गांवों के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की। जन सेवा संगठन से पदाधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी नारनौल स्टेट हाइवे स्थित काठूवास के टोल प्लाजा पर टोल के आस पास 10 किलोमीटर के क्षेत्र में पसर्नल व कोमर्सियल वाहनों को बिल्कुल टोल फ्री किया हुआ था। लेकिन अब टोल प्लाजा का ठेका दूसरी कंपनी ने ले लिया है। दूसरी कम्पनी ने 28 अगस्त से आसपास के गांवों की टोल फ्री सुविधा को समाप्त कर दिया। जैसे ही फास्ट टेग से स्थानीय लोगों के रूपए कटने लगे तो ग्रामीणों में रोष पनप गया। ग्रामीणो ने शुक्रवार को एकत्रित हुए और टोल फ्री की सुविधा दोबारा से चालू करने की मांग की।
मूकेश सिंह चैहान (मैनेजर टोला प्लाजा काठूवास) का कहना है कि- देवेन्द्र शर्मा एंड कम्पनी ने अभी ठेका लिया है। टोल प्लाजा के साथ लगते 10-15 किलोमीटर के क्षेत्र के गांव के लोगों को जो नेशनल हाइवे सुविधा देता है, वहीं दी जाएगी। पर्सनल वाहन को टोल फ्री किया जाएगा, वो भी वाहनों की डिटेल देने के बाद। इसके लिए उन वाहनों की डिटेल टोल प्लाजा पर जमा करवानी होगी। कोमर्सियल बड़े वाहन फ्री नहीं होंगे, बल्कि 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी, ग्रामीणों से रविवार तक समय मांगा है।