नवरात्र समापन पर देवी मंदिरों में दर्शनों के लिए लगी रही भक्तों की भीड़
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 23 अक्टूबर शारदीय नवरात्र समापन के अवसर पर सोमवार को कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर बीधोता गांव स्थित चामुंडा माता मंदिर में माता के दर्शनों के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा के गांव जोनेटा की अरावली पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता मंदिर पर शारदीय नवरात्रों के अवसर पर चल रहे मनशा माता के तीन दिवसीय मेले का समापन महानवमी के दिन हुआ मेले के अंतिम दिन माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।
ग्रामीण रिंकू सेन व अवतार सिंह बैंसला ने बताया कि मनशा माता के मेले में माता के दर्शनों के लिए आस पास के गांवो सहित दूरदराज क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इधर सकट कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर में महानवमी के अवसर पर चौथ माता की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से फूल बंगला झांकी सजाई गई वह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं महा नवमी के मौके पर लोगों ने घरों में कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा दी।