गोविन्दगढ व्यापारी के साथ हुई लूट का 10 हजार रुपये का वांछित ईनामी आरोपी मौसम गिरफ्तार
गोविंदगढ़, अलवर (अमित खेड़ापति)
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ - जालूकी मार्ग 24 जुलाई की रात्रि के करीब 8:00 बजे हुई लूट की वारदात में वांछित 10,000 रु के आरोपी मौसम पुत्र जाकर हुसैन जाति मेव निवासी मिलकपुर थाना रामगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाधिकारी गोविंदगढ़ हितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24.07.2023 को गोविन्दगढ़ व्यापारी के साथ करीब 6 लाख 80 हजार रूपये की लूट की घटना के प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा 10 हजार रूपये का वांछित आरोपी मौसम को अटेली हरियाणा से दिनांक 07.12.2023 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में तेजराम हेड कांस्टेबल एवं राजेश कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही। इस वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को पुलिस के द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
तरीका वारदातः प्रकरण का परिवादी व्यवसायी है जिसके नौकर रुपचन्द उर्फ रुपी ने अपने बुआ के लड़के मुकेश उर्फ मुक्की के साथ परिवादी से तगादो से प्राप्त राशि को लूटने की योजना बनाकर अपने साथी भरत उर्फ चरत के जरिये लूट की वारदात करने वाले आरोपी मौसम, फारूक उर्फ टिंडा व करनेल उर्फ टिक्का य बलजीत उर्फ राजू से मिलकर परिवादी को लूटने की योजना बनायी है।