महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह 24 एवं 25 दिसम्बर को
भरतपुर, 08 दिसम्बर। महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के तहत 24-25 दिसम्बर को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को गरिमापूर्वक मनाया जायेगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रातः 8 बजे पवित्र यज्ञ, गायत्री शक्ति पीठ, बिहारी जी के मंदिर के पीछे, प्रातः 11 बजे राधा कृष्ण एवं महापुरुष पोशाक प्रतियोगिता (स्कूली विद्यार्थी), राजकीय संग्रहालय, दोपहर 12 बजे सैंड आर्ट प्रदर्शनी ‘श्री अजय रावत‘ एम.एस.जे कॉलेज ग्राउंड, दोपहर 12.30 बजे चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता राजकीय संग्रहालय, सायं 3 बजे महाराजा सूरजमल जी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता यू.आई. टी ऑडिटोरियम, सायं 4 बजे वैचारिक संगोष्ठी महाराजा सूरजमल जी का योगदान रामवीर सिंह वर्मा, यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह शौर्य यात्रा, यातायात चौराहा से प्रारम्भ होकर महाराजा सूरजमल स्मारक, किशोरी महल पर समापन होगा। उक्त शोभा यात्रा में स्कूली विद्यार्थी, स्काउट, एनसीसी छात्र, जिले के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, बग्गी, बैंड वादक एवं लोक कलाकार सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम महाराजा सूरजमल स्मारक, किशोरी महल पर, दोपहर 12 बजे से सैंड आर्ट प्रदर्शनी एम.एस.जे कॉलेज ग्राउंड पर, सायं 5.30 बजे आरती, दीपदान व फूल बंगला झांकी, श्री गंगा माता जी मंदिर भरतपुर में आयोजन होगा।
24 व 25 दिसंबर को दोनो ही दिवसों को सायं 7 बजे से विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से श्रेष्ठ लोककलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के माध्यम से जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल, पंजाब एवं उत्तराखंड राज्यो के नामचीन लोक कलाकारों को उनके राज्यों की श्रेष्ठ सांस्कृतिक शैली के प्रदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है।
---00---