उपखंडाधिकारी ने 15 अगस्त की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक: अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव ने वैर ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारियो की बैठक ली
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया की बैठक में वैर एसडीएम मुनिदेव यादव ने समस्त विभागों के अधिकारियो स्थानीय नगर निकाय कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए की स्वाधीनता दिवस को उल्लास और गरिमा पूर्ण रूप से मनाए वही आयोजन स्थल पर व्यवस्था किए जाने के अलावा देश में 13अगस्त से 15अगस्त तक केंद्र सरकार की ओर से आजादी के 75वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं जाने पर बल दिया उन्होंने कहा की आजादी के 75वे अमृत महोत्सव में जन जन को घर पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित करे उन्होंने कहा की डाक घरों में तिरंगा झंडा उपलब्ध हैं सरकारी निर्धारित राशि से डाक घरों में वितरण हो रहे है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेश जाटव, मुख्य ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, पशु चिकित्सा प्रभारी सुरेश धाकड़, उपकोषाधिकारी दीपक गोयल, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी तारा चंद सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, पार्षद बिकास शर्मा, मुकेश कुमार सैनी,राजनैतिक, सामाजिक ,मीडिया कर्मी , उपखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें