रामगढ़ नगरपालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना रहा जारी और अधिशासी अधिकारी का पुतला फूंका
रामगढ़, अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)
रामगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी के तानाशाही रवैये के चलते पिछले दो ढाई महीने से कस्बा रामगढ की सफाई व्यवस्था बिलकुल बंद सी हो गई है। कस्बे में तहसील, नगरपालिका के मुख्य द्वार, सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बगल में ठेली सब्जी मंडी के सामने सहित जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के तानाशाही रवैए के कारण सफाई का टैंडर ही जारी नहीं किया गया। उसके बाद आचार संहिता लगने से भी टैंडर जारी नहीं हो सका।अब एक सप्ताह से अधिक समय से आचार संहिता समाप्त हो गई है। इसके बावजूद भी अधिशासी अधिकारी द्वारा ना तो टैंडर जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है और ना ही वैकल्पिक सफाई व्यवस्था कराई जा रही है।
लोग बाग नगरपालिका चेयरमैन शकुंतला सैनी से सफाई व्यवस्था सुचारू कराने को कहते हैं तो उन्होंने स्पष्ट बताया कि इस बारे में अधिशासी अधिकारी अपनी मनमानी कर रही हैं ना तो टैंडर जारी किया जा रहा है और ना ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है
इससे परेशान कस्बे के बार एसोसिएशन,वरिष्ठ नागरिक और आमजन पिछले तीन दिन से तहसील रंगमंच पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आज प्रातः दस बजे सब्जी मंडी के समीप स्थित भैरूजी मंदिर से लोगों ने मुख्य बाजार से होते हुए जुलूस निकाल रंगमंच पर धरना प्रदर्शन किया और अधिशासी अधिकारी का पुतला फूंका।
उसके बाद चैयरमैन पति बलीराम सैनी के नेतृत्व में धरने पर बैठे सभी लोग नगरपालिका कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम अमित कुमार वर्मा नगरपालिका कार्यालय पंहुचे वंहा सभी लोगों ने कस्बा सहित पूरी नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस पर एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को आज ही सफाई व्यवस्था शुरू कराने का आश्वासन दिया।
एसडीएम के आश्वासन पर वंहा मौजूद सभी लोग वंहा से वापिस लौट तहसील रंगमंच पर बैठ गए और बताया कि यदि आज शाम तक सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं होती है तो हमें उग्र प्रदर्शन करना पडेगा।इस इस मौके पर एडवोकेट राजकुमार यादव नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला सैनी पति बलिराम सैनी दिनेश शर्मा एडवोकेट महेश साहू रामबाबू गुप्ता अजीत प्रसाद जैन रघुवर प्रसाद जैन मनोज सोनी तुलसीराम सैनीधोला वाल्मीकि पंकज साहू कृष्ण सैनी रामजीलाल जैन जवाहरलाल तनेजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मपाल मेघवाल मुकेश चौधरी एडवोकेट रिंकू सैनी बाबा विजय शेखावत छोटू सैनी मोहनलाल साहू सती चंद्रपाल भारद्वाज मनीष पोसवाल एडवोकेट मजीद खान पार्षद सहितअनेक लोग व ग्रामीण मौजूद थे