निर्धन परिवार की बेटी की शादी मालपुर के सिक्ख समाज ने करा एकता और भाईचारे की मिशाल की पेश
अलावडा (रामगढ़, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अलावडा कस्बे के नजदीक गोविन्दगढ पंचायत समीति की ग्राम पंचायत मालपुर में नेवडिया का बास का रमेश जाटव का परिवार दो वर्ष से मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है। हरिजन रमेश की दयनिय स्थिति को देखते हुए गांव के सिक्ख समाज ने बेटी की शादी स्थानिय निवासी देशराज से कराने के लिए सहमत कर शादी कराने का निर्णय लिया। उसके साथ ही शादी में दिए जाने वाला सभी जरुरी सामान दहेज दे युवती की आर्य समाज रितिरिवाज अनुसार सामूहिक रूप से करा पीहर पक्ष का धर्म अदा कर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।
स्थानीय निवासी पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह ने बताया कि चिडवाई से बडौदा रोड पर जयसिंह पुरा गांव के नेवडि़या का बास का रहने वाला रमेश जाटव हरिजन परिवार दो वर्ष से मालपुर गांव में जगदीश फौजी जो कि दिल्ली में रहता है उसके कृषि फार्म पर रमेश का परिवार महनत मजदूरी का कार्य करता है । इसकी दो बेटियां एक बेटा है। इनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए मालपुर गांव के सिख समाज ने गांव के स्वर्गिय रामचन्द्र के बेटे से रिस्ता कराने के लिए सहमत कर रमेश की बडी बेटी रीना की रिस्ता करा शादी कराने का निर्णय लिया। स्वर्गिय रामचन्द्र जाटव के तीन पुत्र हैं वह भी महनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं ।बडे़ लडके देशराज की बुधवार 11मई को सिक्ख समाज ने रमेश की बेटी रीना और देशराज की शादी आर्य समाज रीति रिवाज अनुसार कराई गई। मालपुर गांव के स्थानिय निवासी डॉक्टर शुकन शर्मा ने विवाह में फेरे क रवाए । बारात के भोजन की व्यवस्था फौजी जगदीश सिंह द्वारा की गई।