अज्ञात वाहन ने मारी सवारियों से भरे टैम्पो में टक्कर: 2 महिलाओं सहित 3 की मौत
घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती
भरतपुर के लखनपुर थाना इलाके में ग्राम हंतरा के पास सवारियों से भरे टेंपो में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो महिला और टेंपो के ड्राइवर की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धायलों को इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। टेम्पो ड्राइवर भरतपुर से हलैना के बीच टेंपो चलाता है। टेंपो ड्राइवर ने जगह-जगह से सवारियां ली थी और उन्हें छोड़ने जा रहा था।अज्ञात वाहन टेंपो को टक्कर मारकर भाग गया। टेम्पो चालक गंधार मुड़िया निवासी हेतराम (36) भरतपुर से नदबई के बीच टेंपो चलाता था। आज सुबह वह टेंपो लेकर घर से निकला और रास्ते से सवारियां लेते हुए नदबई की तरफ जा रहा था। टेंपो में 9 सवारियां बैठी थी। हंतरा के पास एक अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो पलट गया, और चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत लखनपुर थाने को घटना की सूचना दी, सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, और घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी गई।टेंपो ड्राइवर और एक महिला की मौके पर मौत
इस घटना में मौके पर एक महिला पुष्पा उम्र 32 साल निवासी नदबई और हेतराम उम्र 36 साल निवासी गंधार मुड़िया की मौत हो गई। पुलिस ने घायल कम्मो, पप्पी, श्री राम, अशोक, घनश्याम, भगवान देई को भरतपुर के जिला आरबीएम भेज दिया । जहां इलाज के दौरान कम्मो उम्र 45 साल निवासी बांसी कला ने दम तोड़ दिया। पुष्पा, हेतराम का शव नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया । कम्मो का शव भरतपुर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया ।महिलाएं अपनी बुआ और मायके जा रहीं थी।कम्मो के परिजनों ने बताया की, वह बांसी कला से पाई गांव अपनी बुआ के यहां जा रही थी। उसने बांसी स्टैंड से टेंपो पकड़ा था। वह 11 बजे करीब घर से निकली थी। पुष्पा नदबई अपनी ससुराल से अपने पीहर गंधार मुड़िया जा रही थी। टेंपो का ड्राइवर रोजाना भरतपुर से नदबई के बीच टेंपो चलाता था।