दिल्ली पुलिस की नीमराणा के एक गांव में छापेमारी: छठे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस के तेज प्रयास
संसद घुसपैठ मामले में तेजी से जांच जारी
राजस्थान (देवराज मीणा) संसद भवन में एक दिन पहले घुसे दो आरोपियों के एक फरार साथी को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के कोटपूतली जिले नीमराना इलाके एक गांव में छापेमारी की लेकिन पुलिस को आरोपी नहीं मिला।
दिल्ली पुलिस बुधवार रात 12.30 बजे छठे आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना के गंडाला गांव में पहुंची। पुलिस ने गांव के बस स्टैंड के पास लोगों से पूछताछ की। साथ ही, गाड़ियों को रोक-रोककर तलाशी भी ली गई। पुलिस को छठे आरोपी की आखिरी लोकेशन गांव में ही एक घर की मिली थी। इसके बाद पुलिस यहां पहुंची।
लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस मोबाइल की मदद से सुभाष यादव के घर तक पहुंची। दो घंटे तक पुलिस यहां रही थी। जिस आदमी की तलाश में पुलिस आई थी, वो नहीं मिला। मकान मालिक सुभाष यादव के अनुसार उनके पुराने मकान में एक बंगाली परिवार करीब 10 साल से किराए पर रह रहा है। रात को पुलिस आई और पुराने मकान की दीवार कूदकर अंदर घुसी। इसके बाद किराए पर रह रहे प्रदीप से बातचीत की। फिर मेरे पास आए और पूछताछ की। रास्ते में भी 3-4 लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने ललित की फोटो दिखाई और पूछा इसको जानते हो क्या? दो गाड़ियों में पुलिस के जवान आए थे। पुलिस को यहां से कुछ नहीं मिला। इसके बाद वे लौट गए।