बैंक प्रबंधन की ओर से सुनवाई नहीं करने पर बैंक में आज देशव्यापी हड़ताल
जयपुर राजस्थान
बैंक ऑफ इंडिया बैंक प्रबंधन की ओर से सुनवाई नहीं करने पर देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है. विभिन्न मुद्दों एवं मांगों को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के 21000 कर्मचारी पिछले काफी अर्से से आंदोलन कर रहे है.
बैंक ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव आर जी शर्मा ने बताया की इस हड़ताल में बैंक ऑफ इंडिया की 5200 शाखाओं में कार्यरत 21000 कर्मचारी 5 अक्टूबर को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे. हड़ताल में राजस्थान की डेढ़ सौ शाखाओं में कार्यरत 500 कर्मचारी भी शामिल होंगे. हड़ताल से प्रदेश में 1000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होगा आरजी शर्मा ने बताया कि बैंक के लिपिक, अधीनस्थ सफाई कर्मचारी ,सुरक्षा प्रहरीयों की भर्ती,कर्मचारियों को देय आर्थिक परिलाभ मुहैया कराने, हेल्थ चेकअप के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों में भेदभाव किए बिना सुविधा देने की मांग की जा रही है
बैंक ऑफ इंडिया में 5 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल रहेगी. इसका असर प्रदेश के बैंकिंग तंत्र पर भी देखने को मिलेगा. बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन्स के आह्वान पर वेतन, पदोन्नति, परिलाभ सहित कई मुद्दों पर विरोध जारी है