विकसित भारत संकल्प यात्रा, शिवरों के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी किये नियुक्त
भरतपुर, विकसित भारत संकल्प यात्रा का तृतीय चरण 18 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा जिसके सफल संचालन प्रत्येक शिविर में नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने बताया कि 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने अम्बेडकर भवन एवं बीनारायण गेट में आयोजित शिविर के लिए सहायक अभियंता राधेश्याम गुर्जर को, 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विश्वप्रिय शास्त्री पार्क एवं हेलक तिराहा सेवर में आयोजित शिविर के लिए सहायक अभियंता गजेन्द्र सिंह को, 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक हीरादास बस स्टैण्ड एवं सब्जी मंडी ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित शिविर के लिए सहायक अभियंता दीपा कुमारी को, 21 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रेडक्रॉस सर्किल सिंघल ऑयल मिल के पास एवं रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिविर के लिए सहायक अभियंता राधेश्याम गुर्जर को एवं 22 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नेहरू पार्क एवं जघीना गेट पर आयोजित शिविर के लिए सहायक अभियंता गजेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर दिवस पर नोडल अधिकारी सम्बंधित स्थान पर उपस्थित रहकर अन्य विभागों से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं शिविर का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
--