अपनी जीवित मां की ईच्छापूर्ति के लिए सरपंच पति ने रखी स्कूल मे कक्षा-कक्ष का निर्माण की नींव
रैणी (महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन सरपंच सरोज मीना के पति मनोहर लाल मीना ने अपनी जिवित मौजूद मां बत्तो देवी की ईच्छापूर्ति व आशिर्वाद को पूरा करने के लिए अपने गांव ओडपुर की सरकारी सीनियर स्कूल मे एक कक्षा-कक्ष के निर्माण के लिए शुक्रवार 15 दिसम्बर को (नींव की ईट) मुहूर्त लगवा दिया है। यह सराहनीय कार्य मनोहर लाल मीना ने स्वेच्छापूर्वक अपनी जीवित मां की ईच्छापूर्ति हेतू उनकी यादगार मे बनवा रहे है क्योंकि इनकी मां बत्तो देवी की ईच्छा भी यही रहती है कि मेरा बेटा स्कूल मे ज्यादा से ज्यादा सहयोग देवे।
इन्ही की यादगार मे इनका बेटा मनोहर लाल पिछले 18--20 वर्षो से कक्षा-6 से 12 तक के विधार्थियो मे प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को भी पुरूस्कार देकर सम्मानित करते ही रहते है। इस दौरान गांव के सभी पंच पटेल व अधिकारीगण व कर्मचारीगणो सहित गांव के अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे तथा सभी ने भामाशाह मनोहर लाल का तहे दिल से आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल प्रिंसिपल बलबीर बेसर सहित पूरा स्टाफ व समस्त विधार्थी मौजूद रहे और सभी ने भामाशाह मनोहर लाल व सरपंच सरोज मीना का तहे दिल से स्वागत किया और सभी ने इनके इस पुनित काम को बहुत सराहा और सभी इनकी बहुत बहुत प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।